हरदा – सोमवार को विजलगांव से जलौदा पहुंचेगी पंचकौशी यात्रा कलेक्टर एसपी ने किया निरक्षण।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
पांच दिवसीय पंच लौशीयात्रा सोमवार दोपहर के बाद देवास जिले के विजलगांव से हरदा जिले के ग्राम जलौदा पहुंचेगी। इसके चलते कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी अभिनव चौकसे ने नर्मदा परिक्रमा मार्ग का निरिक्षण किया। जानकारी के अनुसार हरदा जिले कि ग्राम पंचायत गुल्लास के गाव जलौदा में सोमवार दोपहर के बाद पंचकौशी यात्री पहुंचना शुरू हो जाएगे जो दूसरे दिन मंगलवार दोपहर तक नाव किश्ती के माध्यम से पहुंचेगे। इससे पहले आज रविवार को कलेक्टर आदित्य सिंह एसपी अभिनव चौकसे जनपद पंचायत सीईओ चेतना पाटिल उपयन्त्री विष्णु पंवार सहित अन्य प्रशासनीय अधिकारी द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पंचकौशी यात्रियों को जलौदा घाट पर निशुल्क भोजन कराने वाले नर्मदा मातेश्वरी अन्न क्षेत्र ट्रस्ट जलौदा शमशावाद हरदा के संचालक से चचो की गई। जलौदा घाट का निरीक्षण कर कलेक्टर एसपी हंडिया की ओर रवाना हुए जहां से पंचकौशी यात्री पैदल गुजरेगे। इस दौरान सरपंच तेजराम बेडा, ग्राम पंचायत सचिव मोहन कुमार, रामदास नायर सहित नाव संचालक मौजूद थे। सामाजसेवी छोटू पटेल ने बताया कि ट्रस्ट दारा परिक्रमावासियो को भरपेट भोजन एवं बूँदी का प्रसाद वितरण किया जाता है। कश्ती एव नाव संचालक द्वारा नर्मदा पार कराने के लिए प्रति सवारी 20 रूपए लिए जाते है।
