हरदा – बैतूल से मजदूरी करने आए चाचा भतीजे कि सड़क हादसे मे हुई मौत।
मो. असफाक रीगल, हरदा संवाददाता…
हरदा जिले के टिमरनी थाना अंतर्गत टेमागांव के पास इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर कार और बाइक कि भिड़ंत मे हो गई जिसमे बाइक सवार चाचा कि घटना स्थल पर एवं भतीजे कि जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी जे अनुसार बैतूल जिले चिचोली जिले के ग्राम गवाझड़प के करीब 10 से 12 मजदूर हरदा जिले के टेमागांव मजदूरी करने आए थे ईसी दौरान मुकेश उइके और उसका भतीजा अलकेश उइके बाइक से टेमागांव बाजार सामान लेने जा रहे थे तभी एक कार चालक ने टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना के बाद चाचा मुकेश पिता मुन्नालाल उइके कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई और भतीजे अलकेश पिता शुकरू उइके उम्र 18 वर्ष को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल लाया गया जहा उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। आज शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल मे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया और पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी कि तलाश शुरू कर दी।
