राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
हरदा जिले के टिमरनी मार्ग पर ग्राम नौसर और पोखरनी गांव के बीच टैक्टर के साथ भूसा मशीन और भूसे का खाली टैक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। भूसा टैंक के पीछे आ रहे बाइक चालक ने भूसा टैंक पलटते देख बाइक दूर ख़डी कर ली जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बिच सड़क पर पड़े भूसा टैंक को करीब आधे घंटे कि मसक्कत के बाद साइड किया गया।