हरदा – नवागत कलेक्टर ने पदभार ग्रहण करते ही कलेक्टर कार्यालय का किया निरिक्षण।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
नवागत कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को हरदा कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2016 बैच के अधिकारी सिद्धार्थ जैन इससे पहले भोपाल मे अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ रह चुके है। पदभार ग्रहण के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, रजनी वर्मा, हरदा एसडीएम कुमार शानु देवड़िया व टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले ने नवागत कलेक्टर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
आपको बता दे की नवागत कलेक्टर सिद्धार्थ जैन हरदा में पदस्थापना से पहले सहायक कलेक्टर बैतूल, एसडीएम नरसिंहगढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर तथा अपर कलेक्टर भोपाल के पद पर पदस्थ रहे चुके हैं। पदभार ग्रहण के बाद कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विभागीय प्राथमिकताओं के संबंध में जानकारी ली।