मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – ग्राम खेड़ा के पास भूसे की गाड़ी से गिरकर 26 वर्षीय युवक हुआ घायल, उपचार के दौरान मौत।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा के पास एक युवक भूसे की आइसर गाड़ी से निचे गिरकर घायल हो गया जिसे अस्पताल लाया गया जहा उसकी मौत हो गई। हंडिया पुलिस ने बताया की देवास जिले के ग्राम सूरजकुण्ड निवासी धर्मेंद्र पिता गोविन्द उम्र 26 वर्ष भूसा लेने आये थे। इसी दौरान भूसे की आइसर गाड़ी पर बैठा तभी ग्राम खेड़ा मे नहर के पास तार से टकराकर गाड़ी निचे गिर गया। जिसको अस्पताल लाया गया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया, वही पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया।