मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – ग्राम चरखेड़ा व खिड़कीवाला के बिच बाइक से गिरकर 29 वर्षीय युवक हुआ घायल, जीला अस्पताल मे भर्ती।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

बुधवार को हरदा टिमरनी मार्ग पर ग्राम चरखेड़ा के पास एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के हुलहरदा नुवासी विनय पिता सुखराम चिचवारे उम्र 29 वर्ष टिमरनी में रेलवे में ट्रेकमेन की नौकरी करता है। बुधवार को ड्यूटी के बाद टिमरनी से हरदा आ रहा था तभी ग्राम चारखेड़ा व खिड़कीवाला के बीच उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिरकर घायल हो गया। घटना मे युवक के चेहरे पर गंभीर चोट आई जिसे परिजन बाइक से जिला अस्पताल लेकर आए जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे भर्ती कर लिया।