मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – कुए से पानी पिने गए 30 वर्षीय युवक को लगा करंट, जिला अस्पताल मे भर्ती।
कपिल शर्मा, 9753508589
ग्राम चाडीदा मे खेत मे कुए से पानी पिने गए 30 वर्षीय युवक को करंट लग गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसका इलाज जारी है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के रौशनी थाना अंतर्गत ग्राम चाडीदा निवासी कालू उर्फ़ अर्जुन पिता पप्पू गौंड उम्र 30 वर्ष बीती रात खेत मे बने कुए से पानी पिने गया तभी उसे वहां करंट लग गया। जिसे राहगीरों ने उसे घर पहुँचाया। जिसे अगले दिन शुक्रवार को हरदा जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया जहा उसका उपचार जारी है।