हरदा – नर्मदा से नहाकर लौट रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की नाला पार करते समय डूबने से हुई मौत।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
नर्मदा से नहा कर लौट रहे एक व्यक्ति की ग्राम कुही ग्वाड़ी के बाहर नाला पार करते समय डूबने से मौत हो गई। मृतक के भाई दल सिंग राजपूत ने बताया की उसका भाई धनसिंग पिता श्याम सिंग राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी कुहीग्वाड़ी आज रविवार को हरियाली अमावस्या पर नर्मदा नदी के गोंदागांव घाट से नहाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के बाहर हनुमान मंदिर के पास नाला पुर था जिसे पार करते समय युवक का पैर फिसल गया और वह नाले पर लगे बम्बे मे फ़स गया जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला और मुझे जानकारी दी इसके बाद हम जिला अस्पताल लाये जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे की प्रशासन द्वारा बार बार समझाई दी जा रही की ज़ब नदी नालो पर अधिक पानी हो तब नदी नाले पार ना करें फिर भी लोग नहीं मान रहे और जान जोखिम मे डालकर नदी नाले पार कर रहे है।