मध्यप्रदेशहरदा
हरदा – मदीना कॉलोनी मे घर से खेलने निकला 9 वर्षीय बालक हुआ गुम।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी निवासी आबिद खान का 9 वर्षीय बेटा अतीब खान दोपहर करीब 12:30 बजे खेलने का कहकर घर से कहीं चला गया है। परिजन द्वारा मोहले कॉलोनी व रिस्तेदारो के घर ढूंढा जा रहा। वही पुलिस भी ढूंढ रही है जिस किसी को यह बालक दिखाई दे वो सिटी कोतवाली थाना हरदा मे सुचना दे।