मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – ग्राम भादूगांव के पास सड़क हादसे युवक की हुई मौत, डॉ. ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

गुरुवार को जिले के ग्राम भादूगांव के पास सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साल्याखेड़ी निवासी प्रहलाद भिलाला उम्र लगभग 30 वर्ष जो बाइक से हरदा जा रहा था तभी ग्राम भादूगांव के पास बाइक अनियंत्रि होकर सड़क से निचे गिर गई जिसमे युवक पत्थर से टकरा गया और उसकी घटना स्थलपर ही मौत हो गई। मृतक को शव वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टर ने मॉर्चूरी कक्ष मे रखवा दिया अगले दिन शुक्रवार को डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया।