मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – ग्राम दुलवा के पास सड़क हादसे मे घायल हुए युवक की उपचार के दौरान हुई मौत।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

बीती रात को ग्राम दुलवा के पास सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए खातेगांव अस्पताल ले गए जहां से हरदा जिला अस्पताल लाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार संदलपुर निवासी सुनील पिता इमरतलाल उम्र 32 वर्ष शनिवार रात मे माला देने नेमावर आ रहा था तभी अज्ञात सड़क हादसे मे वह घायल हो गया जिसे विधायक आशीष शर्मा के वाहन से खातेगाँव अस्पताल पहुँचाया जहा उसकी हालत गंभीर होने पर हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया जिसे हरदा लेट समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह 9 बजे पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।