न्यायमध्यप्रदेशसम्मानहरदा
हरदा – पति की मृत्यु के बाद पत्नी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दो लाख का बैंक ने दिया चैक।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा शहर के विकास नगर निवासी सुभाष टेटवाल की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को बीमा योजना का लाभ मिला है। बीमा की राशि बुधवार को उनकी पत्नी शकुन बाई को सौंपी गई। टेटवाल की मृत्यु 13 जुलाई 2023 को हो गई थी। उन्होंने जीवत रहते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अपना बीमा करा रखा था। 436 रुपये सालाना प्रीमियम के अनुसार बीमा किया गया था। नई सब्जी मंडी स्थित बैंक आफ इंडिया के मैनेजर विजेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि सुभाष टेटवाल का उनकी बैंक शाखा में खाता था। 28 मई 2023 को उनका 436 रुपये का प्रीमियम कटा था। दो लाख रुपये की बीमा राशि मिलने से मृतक के परिजनो ने बैंक का धन्यवाद ज्ञापित किया।
