हरदा – हाईकोर्ट के आदेश के बाद भगवती नर्सिंग होम मे फिर से शुरू हुई जाँच।
कपिल शर्मा हरदा,9753508589

विगत वर्ष 2020 मे शहर के भगवती नर्सिंग होम मे एक अबोध बालिका कि गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिर से पुलिस जाँच करने भगवती नर्सिंग होम पहुंची। आपको बता दे कि वर्ष 2020 में अर्जुन पटेल के बेटे युवराज पटेल निवासी अवगांवखुर्द के द्वारा अपने घर पर काम करने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ कई बार बलात्कार किया था जब वह नाबालिग बच्ची गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात कराने के उद्देशय से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने तथा बलात्कार के सबूत मिटाने के लिये उस बच्ची को अर्जुन पटेल के द्वारा शहर के प्रसिद्ध डाॅक्टर मनीष शर्मा के पास ले जाया गया। इसके बाद षडयंत्र रचकर उसे भगवती नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया। भगवती नर्सिंग होम में उसे दवाएं और इंजेक्शन दिये गये जिसके बाद उसके गर्भ से उत्पन्न हुई संतान के गले को सर्जिकल ब्लेड से काटकर उसकी बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मामला न्यायालय में पहुंचा परंतु पुलिस द्वारा इस मामले में नाबालिग पीड़िता और उसकी मां को ही आरोपी बना दिया गय। साथ ही अर्जुन पटेल और लड़के को भी आरोपी बनाया गया। परंतु लिस के द्वारा डाॅक्टर मनीष शर्मा भगवती नर्सिंग होम के संचालक डाॅ. आरबी पटेल एवं नर्सिंग स्टाॅफ को आरोपी नहीं बनाया। इसके बाद पीड़िता के द्वारा शहर के अधिवक्ता अनिल जाट के माध्यम से इस केस को रिओपन कराने के लिये हाईकोर्ट में याचिका लगाई। हाईकोर्ट के द्वारा पीछले माह की तीस तारीख को ही इस केस में फिरसे जांच करने के आदेश दिये हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आजाक थाना के उप पुलिस अधीक्षक सुनील लाड भगवती नर्सिंग होम जांच करने पहुंचे उनके द्वारा घटनास्थल का फिर से निरिक्षण किया गया।

इस मामले मे आजाक थाना उप पुलिस अधीक्षक सुनील लाड का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिर से भगवती नर्सिंग होम घटनास्थल का निरिक्षण करने आये है तीन महीने मे जाँच पूरी करना है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश के बाद उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस मामले में डाॅक्टर मनीष शर्मा, डाॅ. आरबी पटेल और इस प्रकरण से जुडे हुए सभी लेागों के बयान ले रहे हैं। सुत्रों की माने तो इस केस में जल्द ही डाॅ. मनीष शर्मा, डाॅ. आरबी पटेल और भगवती नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्से आरोपी बन सकती हैं। इस मामले में पीड़ित नाबालिग के अधिवक्ता अनिल जाट से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमें न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन पर पूर्ण भरोसा हैं। हम नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाकर रहेंगे और इस केस के असल आरोपी हैं और जिन डाॅक्टरों ने इस हत्याकांड में सहयोग किया हैं उन्हें सजा दिलाकर रहेंगे। जब मीडिया पुलिस वाहन के पीछे – पीछे घटनास्थल भगवती नर्सिंग होम पहुंची तो भगवती नर्सिंग होम के मालिक डाॅ.आरबी पटेल ने मीडिया को देखते ही हडबडा गए और अपना आपा खो बैठे तथा मीडिया को मामले से दूर रहने की हिदायत देते हुए अस्पताल परिसर से बाहर जाने को कहा।