हरदा – श्रीजी ज्वेलर्स के संचालक महेशचंद्र सराफ तथा अंकित सराफ (गुल्लास वाले) पर एफआईआर दर्ज करने सिविल लाईन थाने मे दिया आवेदन।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा सराफा बाजार मे जमकर धांधली चल रही है। भोले-भाले लोगो को खुलेआम लुटा जा रहा है। शुद्ध सोने के बताकर मिलवती सोने के आभूषण बेचे जा रहे है। इन मिलावट खोरो के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर ब्लेकमेलिंग के आरोप लगाए जाते है। जिम्मेदार अधिकारी भीषण गर्मी मे कूलर पंखे की हवा मे सो रहे। हरदा सराफा बाजार से एक बार फिर ग्राहक से ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ग्राहक प्रहलाद जाट ने सिविल लाईन थाने जाकर श्रीजी ज्वेलर्स के संचालक महेशचंद्र सराफ तथा अंकित सराफ (गुल्लास वाले) पर एफआईआर दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया जिसमे पुलिस को उसने बताया की उसने बड़ा मंदिर चौक के पास स्थित श्रीजी ज्वेलर्स के संचालक महेशचंद्र सराफ तथा अंकित सराफ (गुल्लास वाले) की दुकान से दिनांक 16 अप्रैल 2024 को सोने का आभूषण सोने का डोरा 20 ग्राम) क्रय किया था। जिसे दुकान संचालक द्वारा 7500/- रुपये प्रतिग्राम के दर से 150000/- एक लाख पचास हजार रुपये तथा 200 रुपये ग्राम की मजदूरी 4000/- इस प्रकार कुल 1 लाख 54 हजार रुपये का हिसाब बना था। जिसमें मेरे द्वारा पुराने सोने का डोरा 12 ग्राम कटवाया था। जिसे महेशचंद्र सराफ और अंकित सराफ द्वारा 67500/- रुपये में काटा था। इस प्रकार 154000/- रुपये में से 67500/- रुपये कम कर 86500/- नकद जमा किये थे। उपरोक्त वर्णित संपूर्ण लेनदेन के रुप में बिल के रुप में एक आर्डर / स्टीमेट बिल प्रदान किया गया। जब हमारे द्वारा पक्का बिल का पूछा गया तो दुकान संचालक कहने लगा कि यही पक्का बिल हैं। श्रीजी ज्वेलर्स के संचालक अंकित सराफ ने हमें बताया गया कि हम बीआईएस लाईसेंसधारी व्यापारी हैं हमारे द्वारा जो आपसे शुद्ध सोने 24 कैरेट 75000/- रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से लिये गये हैं। उसमें मजदूरी 200 रुपये प्रति ग्राम की अलग से जोड़ी गई है। उन्होंने बताया कि बीआईएस नियम अनुसार मजदूरी अलग से लेनी पड़ती हैं। इसलिये नियमानुसार बिल बना है और हमारे द्वारा आपको अच्छा और शुद्ध 24 कैरेट के सोना का डोरा बनाकर दिया गया हैं आप निश्चित रहियें। हमारे पुराने सोने के आभूषण जो 12 ग्राम का था उसका भाव 70 हजार बताकर उसमें 80 प्रतिशत शुद्ध सोने का भाव लगाकर 67500/- रुपये में वापस किया हैं। जब हमनें पूछा कि आपके सोने के आभूषण 100 प्रतिशत के है और हमारे आभूषण वापसी करते समय 80 प्रतिशत के कैसे तो अंकित सराफ ने कहा, कि आभूषण में खार काटा जाता हैं। तो हमने पूछा कि आपके आभूषण को वापस करते समय खार तो नहीं कटेंगा तो उन्होंने बोला नहीं हमारा सोना शुद्ध हैं। जब मेरे द्वारा शहर की अन्य दुकान पर श्रीजी ज्वेलर्स से खरीदे गये सोने के आभूषण को बताया तो दुकानदार ने कहा, कि यह सोने के आभूषण 18 या 20 कैरेट के हैं इसकी जांच भोपाल या इंदौर से करा ले इसके बाद ही शुद्धता पता चल सकता हैं, लेकिन शुद्ध 24 कैरेट के आभूषण नहीं हैं।
बाद में दुकान पर जाकर मेरे द्वारा बिल जो अंकित सराफ ने दिया था उस पर 100 प्रतिशत वापसी की गारंटी लिखकर देने का कहा तो उसने कहा ऐसा नहीं होता हैं। इस प्रकार श्रीजी ज्वेलर्स के संचालक महेशचंद्र सराफ तथा अंकित सराफ (गुल्लास वाले) ने मिलावटी सोने के आभूषण बेचे तथा फर्जी बिल भी दिया हैं। अतः श्रीमान से निवेदन है, कि आवेदक के साथ धोखाधड़ी करने वाले श्रीजी ज्वेलर्स संचालक महेशचंद्र सराफ तथा अंकित सराफ (गुल्लास वाले) के खिलाफ नकली बिल देने तथा 24 कैरेट सोने के बदले अशुद्ध सोना देने पर 420 का प्रकरण दर्ज किया जाए।