हरदा – रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला ट्रेकमेन का शव पुलिस जाँच मे जुटी।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
बीती रात शहर के पीलियाखाल के पास रेलवे ट्रेक पर रेलवे कर्मचारी ( ट्रेकमेन ) का शव पड़ा मिला। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 9 बजे ड्यूटी पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी ( ट्रेकमेन ) की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा। अगले दिन सुबह डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया। युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या की है या फिर गलती से कोई हादसा हुआ पुलिस इसकी बारीकी से जाँच कर रही है। पुलिस ने बताया की हरदा जिले के बमहनगांव निवासी सुनील पिता रणछोड़ नागले उम्र 35 वर्ष जो हरदा जोशी कॉलोनी मे रहता था और रेलवे मे ट्रेकमेन के पद पर पदस्थ था। बीती रात को ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया है। मामले की बारीकी से जाँच की जा रही है।