हरदा – महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जा रहे श्रद्धांलुओं की कार पुलिया से निचे गिरी एक की मौत 5 घायल।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
महाकाल के दर्शन करने बैतूल जिले के चिचोली से उज्जैन जा रहे श्रद्धांलुओं की कार इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर जिला जेल के पास अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया से निचे गिर गई जिसमे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य 5 युवक घायल हो गए जिन्हे पुलिस ने जिला अस्पताल पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 6 बजे इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर फ़िल्मी स्टाइल मे अनियंत्रित होकर एक कार ब्रिज से निचे गिर गई जिसमे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही 5 लोग घायल हो गए जिन्हे पुलिस ने डायल 100 की मदत से जिला अस्पताल पहुंचाया जहा सभी का उपचार जारी है और मृतक को मरचूरी कक्ष मे रखा गया है। आपको बता दे की बैतूल जिले के चिचोली से महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जा रहे श्रद्धांलुओं की कार गुरुवार सुबह इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर जिला जेल के पास अनियंत्रित होकर ब्रिज से निचे गिर गई कार मे 6 लोग सवार थे। हादसे मे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य पांचो लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल मे उपचार जारी है।
चिचोली निवासी मयंक यादव, आशु राठौर, हरीश, दिनेश,मोंटी आर्य घायल है और धनोरा निवासी मोंटू देशमुख की मौत हो गई।