हरदा – चार स्कूलों पर कलेक्टर ने लगाया 2-2 लाख रुपये का जुर्माना।

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने पर शहर की चार स्कूलो पर कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो दो लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही पालको से ली गईं बड़ी हुई फीस 15 दिनों ने वापस करने के निर्देश भी दिए है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया की सेंट मेरी को-एड हायर सेकण्ड्री स्कूल हरदा, सनरेज हायर सेकण्ड्री स्कूल हरदा, होलीफेथ बाल रेड क्रॉस हायर सेकण्ड्री स्कूल हरदा एवं द फाउण्डेशन ऑफ एजुकेशन हायर सेकण्ड्री स्कूल हरदा द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फीस में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई। फीस वृद्धि के लिए शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन स्कूलों द्वारा नहीं किया गया। स्कूलों के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि अर्थ दंड की राशि 2-2 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट आयुक्त लोक शिक्षण के नाम से तैयार करा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा करें।