हरदा – कांग्रेस की छवि धूमिल करने वाले भाजपा पार्षद पर FIR दर्ज करवाने कांग्रेसियो ने थाने का घेराव कर सौपा ज्ञापन।
कपिल शर्मा हरदा,

विगत दिनों सीधी जिले मे एक भाजपा विधायक प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी पर पेशाब करना का मामला सामने आया। कार्यवाहक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने बताया की हरदा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद प्रदीप सोनी द्वारा पेशाब करने वाले युवक को कांग्रेस नेता बताकर सोशल मिडिया के माध्यम से बाजार वार्ड हरदा वाट्सअप ग्रुप पर वायरल किया गया जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ द्वारा सिटी कोतवाली थाना पहुंच कर भाजपा पार्षद प्रदीप सोनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा गया।

इस दौरान हरदा थाना प्रभारी को उक्त आवेदन देने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने, कार्यवाहक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गगन अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल जायसवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष योगेश चौहान, पवन शर्मा, कृष्णा बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।