मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – NH-59 पर कविट बाले नाले के पास सड़क हादसे मे दम्पति हुए घायल जिला अस्पताल मे भर्ती।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा हंडिया मार्ग पर कबीट वाले नाले के पास बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों पति पत्नी घायल हो गए जिन्हें संजीवनी 108 के ईएमटी सुनील यादव व पायलेट कमलेश राय द्वारा तत्काल हंडिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार देकर हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम भादूगांव निवासी अशवन पिता श्यामनाथ उम्र 45 वर्ष अपनी पत्नी के साथ बाइक से हरदा आ रहा था तभी कविट बाले नाले के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिन्हें संजीवनी 108 की मदत से हंडिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया।