हरदा – लालाजी ज्वेलर्स के संचालक बकुल लल्ला उर्फ कार्तिक गुप्ता के खिलाफ कोर्ट से जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

अधिवक्ता अनिल जाट ने बताया कि विगत दिनों शहर की सुप्रसिद्ध दुकान लालाजी ज्वेलर्स के संचालक बकुल लल्ला उर्फ कार्तिक गुप्ता के द्वारा मिलावटी सोने के आभूषण बेचने के मामले में मानननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायालय के द्वारा धारा 420, 468 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज करने निर्देश दिनांक 20 जुलाई 2023 को माननीय सी.जे.एम. कोर्ट हरदा को प्रदान कियेे थे। उसी मामले में आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को सी.जे.एम. कोर्ट हरदा के द्वारा मानननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए इस मामले को अपने न्यायालय में आरसीटी क्रमांक 778/2023 के रुप में धारा 420, 468 आई.पी.सी. के तहत दर्ज करते हुए आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को ही लालाजी ज्वेलर्स के संचालक बकुल लल्ला उर्फ कार्तिक गुप्ता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश पारित करते हुए आरोपी को दिनांक 4 अगस्त 2023 तक न्यायालय में पेश किये जाने हेतु आदेश पारित किये हैं। इस प्रकरण की आगामी तारीख 4 अगस्त 2023 नियत की गई हैं।