हरदा – पत्नी की स्मृति में गुर्जर मांगलिक भवन मे कक्ष निर्माण के लिए 2 लाख 65 हजार की राशि दान दी।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
अभिषेक ग्रीन वैली कॉलोनी निवासी नानकराम मुकाती ( सिरालीवाले ) की धर्मपत्नी और आयुष मुकाती की माताजी स्नेहलता मुकाती का बीते दिनों निधन हो गया। मुकाती पिछले डेढ़ साल से अस्वस्थ थी। उनके निधन के बाद परिजनों द्वारा हरदा के गुर्जर मंगल भवन में एक कक्ष निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि का चेक भुआना प्रांतीय गुर्जर विकास समिति के नाम से समाज के अध्यक्ष राम शंकर पटेल को दिया गया। इसके साथ ही देवनारायण मंदिर हंडिया विकास के लिए 5100 रूपये की राशि का चेक भी मंदिर से जुड़े पदाधिकारियों को दिया। इसके अलावा सिराली के तिलभांडेश्वर शंकर मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर किसानी मोहल्ला, श्रीराम मंदिर सिराली, दुर्गा मंदिर मेघनाथ चौक सिराली और सांई धाम मंदिर सिराली को भी 2100-2100 रूपये की राशि मंदिर से जुड़े लोगों को प्रदान की। मुकाती के पिता लखन लाल आंजने द्वारा बेटी की स्मृति में 11 हजार रूपये की राशि गुर्जर मंगल भवन सिराली में दान दी। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी और अनेक वरिष्ठजन उपस्थित थे।