क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – पारिवारिक झगड़े के चलते 19 वर्षीय किशोरी ने गटका पॉईजन, जिला अस्पताल मे भर्ती।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिले के रहटगांव थाना अंतर्गत ग्राम झिरी मे एक किशोरी ने पॉईजन गटक लिया जिसे परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रहटगांव थाना अंतर्गत ग्राम झिरी मे एक किशोरी ने पारिवारिक झगडे के चलते पॉईजन गटक लिया जिसकी तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आया जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया, जहा उसका उपचार जारी है।