हरदा – करताना एवं साल्याखेडी में आयोजित हुआ रोजगार मेला, 57 युवाओं का हुआ चयन।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हरदा अंतर्गत ग्रामीण बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को ग्राम पंचायत साल्याखेडी एवं मंगलवार को ग्राम पंचायत करताना में आयोजित किया गया। साल्याखेडी रोजगार मेले में 30 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से 8 युवाओं को रोजगार हेतु चयनित किया गया जबकि करताना में आयोजित रोजगार मेले में 72 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से 49 युवाओं को रोजगार हेतु चयनित किया गया। मेले में वर्धमान यार्न भोपाल, वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, प्रतिभा सिंथेक्स लिमिटेड पीथमपुर, सागर मैन्युफैक्चरिंग सागर एवं एसआईएस नीमच आदि संस्थाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक राधेश्याम जाट, विकासखंड प्रबंधक हरदा देवीसिंह तेकाम एवं विकासखंड प्रबंधक टिमरनी अभिजीत मिश्रा उपस्थित रहे।
