हरदा – महिला एवं बच्चे सम्बंधित अपराधों कि सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला कंट्रोल रूम मे आयोजित हुई।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अति पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में महिलाओं एवं बच्चो के प्रति होने वाले अपराधों से सुरक्षा के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम मे किया गया। कार्यशाला का अतिथियों द्वारा शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में हाईकोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार नए कानूनों पर प्रकाश डाला गया। महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों के प्रति होने वाले अपराधों में त्वरित संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु कहा गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओ की सुरक्षा के लिए क्या-क्या कानूनी प्रावधान किए गए जिसके बारे मे विस्तार से बताया गया, एफ आई आर लिखते समय एवं विवेचना के दौरान क्या सावधानी रखनी चाहिए इसके बारे मे भी विस्तार से बताया। इसी प्रकार महिला थाना प्रभारी द्वारा महिला सुरक्षा हेतु पुलिस किन धाराओं में त्वरित कार्यवाही करे बताया गया। सेमिनार में महिला थाना प्रभारी महिला प्रकोष्ठ प्रभारी साइबर प्रभारी एवं सहायक लोक अभियोजन अधिकारी जतिन दुबे द्वारा व्याख्यान दिए गए। सेमिनार में रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह, एवं जिले के सभी थानों के महिला विवेचक एवं अन्य 30 विवेचकों शिविर में उपस्थित रहे।