क्राइमचोरीमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – चोरो ने मंदिर को बनाया निशाना, दानपेटी चुरा ले गए चोर।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे है। सुने मकानों के आलावा अब मंदिरो को भी नहीं छोड़ा जा रहा। बीती रात शहर के पेड़ीघाट स्थित रामदेव जी मंदिर से चोरो ने दानपेटी चुरा ले गये। मंदिर के पुजारी पं. ताराचंद मिश्रा ने बताया की बीती रात को 12 बजे मंदिर बंद किया और सुबह करीब 6 बजे खोला तो दानपेटी नहीं मिली। जिसकी सुचना पंडित जी ने मंदिर समिति के लोगो एवं सिविल लाइन पुलिस को दी। सुचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौक़े पर पहुंची और मौका मुआयना किया। छानबीन के दौरान पता चला किया हनुमान मंदिर के बाजू में दानपेटी टूटी हुई पड़ी मिली लेकिन उसमें पैसे नहीं थे।