प्रशिक्षणमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण ग्राम चारुवा मे हुआ आयोजित।
कपिल शर्मा, 9753508589

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हरदा द्वारा दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम चारवा में किया गया। संकुल प्रबंधक फिरोज खान ने बताया की झाबुआ से आए मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र डामोर, सुरेश धनगर एवं डॉ. मनमोहन पाली द्वारा 33 शिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। व्यावसायिक तौर पर मुर्गी पालन के गुरु सिखाए गए एवं फील्ड पर संचालित मुर्गी शैडो का अवलोकन कर तकनीकी जानकारी दी गई। आजीवीका परियोजना एवं आगा खान संस्था द्वारा हितग्राहियों को चयनित एवं प्रोत्साहित किया गया। आरसेटी के डायरेक्टर दिनेश कुमार शाक्य द्वारा बैंक लोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन पर आजीविका परियोजना से संतोष वास्कले, अशोक पवार एवं समस्त आगा खान टीम उपस्थित रही।