हरदा – इवीएम मशीन मे वोट डालकर फोटो वायरल करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
विधानसभा निर्वाचन के लिये गत 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुआ था। इस दौरान पूर्व पार्षद दिलावर खान ने वार्ड क्र. 22 में स्थित बूथ क्रमांक 121 शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला लाल स्कूल हरदा में अपना वोट डालकर उस इवीएम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। रिटर्निंग अधिकारी आशीष खरे ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को थाना कोतवाली हरदा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दे की कांग्रेस द्वारा इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग मे की गई थी। जिसमे उन्होंने बताया था की भाजपा नेता व पूर्व पार्षद दिलावर खान ने ना केबल मतदान केंद्र मे अपना मोबाइल लेकर गए बल्कि भाजपा को वोट डालने के बाद उन्होंने ईवीएम मशीन की फोटो व्हाट्सप्प ग्रुप मे पोस्ट की थी। कांग्रेस की शिकायत पर आज मंगलवार को सिटी कोतवाली थाने मे एफआईआर दर्ज की गई।