हरदा – निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पूर्व कृषि मंत्री सहित तीन अन्य लोगो पर दर्ज हुई एफआईआर।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
निर्वाचल आयोग के नियमों का उल्लंघन करने पर मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने मे दर्ज हुई एफआईआर। बता दें कि 7 मई मतदान वाले दिन कमल पटेल मतदान करने के अपने पोते को भी साथ मतदान कक्ष के अंदर ले गए थे। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर निर्वाचल आयोग के नियमों का उल्लंघन करने पर कमल पटेल सहित तीन अन्य लोगों पर सिटी कोतवाली थाने मे लोक प्रतिनिधित्व की धारा 128,130,131 बी एवं भादीवी की धारा 188 के तहत सिटी कोतवाली थाने मे मामला दर्ज किया गया। साथ ही पीठासीन अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सेक्टर अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखा गया है। और मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मचारी और सम्बंधित क्षेत्र के सेक्टर पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक जिला हरदा को लिखा गया है।