मध्यप्रदेशसामाजिकहरदा
हरदा – लायंस क्लब हरदा अंबर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन वसुंधरा आश्रम हंडिया में किया गया।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

लायंस क्लब हरदा अंबर एवं श्रीवसुंधरा सेवा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब हरदा अंबर के अध्यक्ष लॉयन राजेश गुर्जर ने बताया का शिविर मे 250 लोगो का नेत्र परिक्षण किया गया एवं 50 लोगों को ऑपरेशन के चयनित कर सेवा सदन भोपाल बस द्वारा भेजा गया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ अजय गुप्ता, उषा गुप्ता एवं कैबिनेट सेक्रेटर लायन विजय टेलर उज्जैन से, अध्यक्ष लायन राजेश गुर्जर, लॉयन नरेंद्र सिंह सलूजा, लायन रवि प्रकाश रामानी, लॉयन गोविंद पालीवाल, लॉयन संतोष पटेल, लायन इकलाख खान, लायन अरविंद अग्रवाल, लॉयन बिरेंद्र नंदवाना, लॉयन अशोक अग्रवाल, वसुंधरा आश्रम हंडिया के चौरेजी, डॉक्टर ओमनाथ पांडे एवं सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर्स उपस्थित थे।