हरदा – भाजपा सरकार को सदबुद्धि देने के लिए मिडिल स्कूल स्थित हनुमान मंदिर मे किया हनुमान चालीसा पाठ।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु और कर्नाटक में कॉंग्रेस की सरकार बनाने में बजरंगबली ने अपनी असीम कृपा बरसाई है। इसको लेकर आज अवनि बंसल मित्र मंडल द्वारा मिडिल स्कूल के पास स्थित सिद्धवीर हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी के समक्ष बैठकर हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती कर बीजेपी को सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की गई और मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बने ऐसी मनोकामना बजरंगबली से की। इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पण्डित प्रकाशचंद्र वशिष्ठ, पंडित अशोक नेगी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव पांडे, अवनि बंसल, पुजारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मनाचार्य, पुजारी संघ के जिलाध्यक्ष मुरली व्यास, सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रकांत शुक्ला, पंडित चेतन शर्मा, पंडित गणेश शर्मा, पंडित अरुण तिवारी, अभिषेक भारद्वाज, पंडित श्याम शर्मा, पंडित नितिन पचौरी, पंडित उत्तम तेनगुरिया, मोनू पंडित, अतुल पस्टारिया, नवीन पाल, सोनम पाल, मोहित पंडित, जयप्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।