मध्यप्रदेशराजनीतिहरदा
हरदा – प्रत्याशी आंनद जाट के फॉर्म उठाते है कलेक्टर ने किया जिला बदर।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा विधानसभा 135 के प्रत्याशी आनंद जाट के फॉर्म उठाते ही कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिला बदर की कार्रवाई करते हुए उसे 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया। जानकारी के अनुसार कलेक्टर ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन की अनुशंसा पर आरोपी आनन्द जाट पिता दीपचन्द्र जाट निवासी कड़ोला उबारी थाना सिविल लाइन हरदा को 6 माह की समय अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। इस अवधि में आरोपी हरदा जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों नर्मदापुरम, देवास, खंडवा, सीहोर और बैतूल जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेगा।