हरदा – कार चालक ने बाइक सवार दम्पति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत पति घायल निजी नर्सिंग होम मे भर्ती।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

ग्राम खामापड़वा के पास बाइक सवार दम्पति को कार चालक ने मारी टक्कर पत्नी की मौत पति घायल। पति पत्नी बाइक से गांव से लौट रहे थे तभी ग्राम खामापड़वा व कुकरावत के बिच एक कार चालक ने टक्कर मार दी जिसमे पति पत्नी दिनी घायल हो गए जिन्हे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया और पति को निजी नर्सिंग होम मे भर्ती करवाया गया। महिला की उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है। इधर घटनास्थल पर राहगीरों ने कार मे सवार युवक की जमकर पिटाई की। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को हरदा सिराली मार्ग पर सुखरास खामापडमा के बीच बाइक सवार दम्पति को कार चालक ने टक्कर मार दी जिसमे पति पत्नी घायल हो गए। जिन्हे जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कार दिया और पति को निजी नर्सिंग होम भेज दिया।
मृतक महिला क्षमा बाई।
पुलिस ने बताया कि राहटगांव निवासी क्षमा बाई पति सुनील रंगीले उम्र 42 वर्ष दोनों बाइक से खामापडमा मान में गए थे वापस लौटते समय रास्ते मे एक कार क्रमांक एमपी MP-09, WD-1032 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी इसके बाद कार पलट खेत मे जा गिरी और ग्रामीणों ने कार में सवार लोगो की जमकर पिटाई कर दी। इधर टक्कर में पति पत्नी दोनो घायलो को संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहा डॉक्टर ने महिला को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वही उसके पति का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।