हरदा – पर्यावरण प्रेमी व समाजसेविका ने बेटे के जन्मदिन पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे किया पौधारोपण।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

पर्यावरण के प्रति लगाव और पर्यावरण बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी रेखा विश्नोई द्वारा अपने बेटे राम विश्नोई के जन्मदिन पर पौधारोपण कार्य किया। समाजसेवी रेखा विश्नोई ने बताया की आज मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय हरदा में जीला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति के सहयोग से आम का पौधा लगाया और 11 पौधे फलदार, फूलदार व छायादार भेंट किये गए। इस दौरान पौधारोपण के बाद पौधे की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी दवाता ली गई। साथ ही उन्होंने प्रतिज्ञा की है कि वे इस पौधे को पूरी निष्ठाभाव से देखरेख करेंगे।समाजसेवी रेखा बिश्नोई ने कहा कि व्यक्ति को जिस प्रकार अपने परिवार से स्नेह और प्रेम हैं उसी प्रकार पर्यावरण से भी स्नेह और प्रेम करना चाहिए जब तक हम पर्यावरण से प्रेम नहीं करेंगे तब तक हम पर्यावरण को कैसे बचाएंगे जब तक हम जमीन से जुड़कर काम नहीं करेंगे तब तक हम पर्यावरण को नहीं बचा सकते। सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें और अगर जरूरत ना हो तो बिल्कुल भी ना करें। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एल एन प्रजापति, रेखा विश्नोई, हेमलता मंडलोई, दिनेश सोनी, देवीदयाल विश्वकर्मा, डीपी दुबे, पुरुषोत्तम राठौर, राजेश कासले, दीपक जाट, आनंद जाट, ठाकुर राम आदि उपस्थित रहे।