हरदा – सरकार कर्मचारी ने घर मे फांसी लगाकर की आत्महत्या, मृतक सागर जिले का निवासी था।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
सरकारी कर्मचारी ने अपने शासकीय मकान मे अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र मे आयुष विभाग के क्लर्क राहुल साहू ने गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते अपने शासकीय क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ज़ब मृतक की बेटी और पत्नी बाजार सब्जी लेने गई तब मृतक ने इतना ख़ौफ़नाक कदम उठाया। जैसे ही पत्नी और बेटी घर पहुंची तो उन्होंने राहुल को फांसी पर लटके हुए उसके बाद तत्काल स्थानीय रहवासियो की मदत से अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल मे डॉ. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया की मृतक सागर जिले का निवासी है और वर्ष 2009 से हरदा जिले मे आयुष विभाग मे क्लर्क के पद पर पदस्थ है। आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच मे लिया।