हरदा -जाट समाज ने एस पी कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन कि दी चेतावनी।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के ग्राम सन्यास में 31 दिसंबर के दिन लोकेंद्र सुरमा पर उसी के खेत में कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसमे आरोपियो को आज तक गिरफ्तार नही किए जाने को लेकर कल से टिमरनी थाने के बाहर फरियादी करणी सेना के साथ धरने पर बैठे है फरियादी का आरोप है कि आरोपियों को पुलिस ने संरक्षण दिया और मामूली सी धारा लगाकर मामले को रफादफा करने की कोशिश की साथ ही आरोपी और फरियादी दोनों पर काउंटर मामला दर्ज़ कर लिया गया जबकि फरियादी को गंभीर चोटें आई है और कई दिनों से इंदौर हॉस्पिटल में भर्ती रहा तथा उसकी याददाश्त भी कमजोर होना बताया जा रहा है पुलिस के द्वारा जिस फरियादी के साथ अत्यधिक मारपीट हुई और गंभीर चोटे आई है उस पर भी मामला दर्ज कर लिया गया तथा आरोपियों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है अब करणी सेना टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल को निलंबित कर मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा फरियादी पर लगाई गई झूठी धाराओं को हटाने की मांग कररहे है। वही इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी अपनी समाज के सेकड़ो लोगो के साथ SP कार्यालय पहुचकर SP को मामले में ज्ञापन दिया और चेतावनी दी कि अगर किसी के दबाव में मामले में अन्य नाम जोड़े या धाराएं बड़ाई तो जाट समाज भी उग्र आंदोलन करेगा।