हरदा – कराटे कोच मानसी मंडलेकर द्वारा बालिकाओं को गुड टच बेड टच के साथ-साथ दिया जा रहा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
कपिल शर्मा, 9753508589

हरदा जिले के ग्राम विक्रमपुर खुर्द की रहने वाली कराटे कोच मानसी मंडलेकर द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए दिया जा रहा कराटे का प्रशिक्षण। साथ ही बालिकाओं को गुड टच बेड टच के बारे मे भी बताया जा रहा है। कराटे कोच मानसी मंडलेकर ने बताया कि वह पिछले 3 वर्ष से हरदा, सिराली, रहटाकला सहित अन्य स्थानों पर बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दे चुकी हैं। आपको बता दे की मानसी मिलान फाउंडेशन एनजीओ में गर्ल आइकॉन की भूमिका निभा चुकी है और शिक्षा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मुद्दों पर काम कर रही है। वर्तमान मे मानसी मंडलेकर द्वारा शहर के कलेक्टर कार्यालय के पास सुरमा गार्डन में शिविर आयोजित कर बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर मे बच्चों को सेशन के माध्यम से गुड टच बेड टच एवं आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जा रही है। कराटे का प्रशिक्षण शाम 5 से 7 तक दिया जा रहा है।