हरदा – महाराणा सेना मध्य प्रदेश हरदा द्वारा धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जी की 483 वीं जयंती।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

भारत मां के वीर सपूत क्षत्रिय कुल भूषण महाराणा प्रताप जी की 483 वी जयंती महाराणा सेना मध्य प्रदेश जिला हरदा द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ महाराणा प्रताप चौक पर मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, भगवान श्रीराम एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में राधेश्याम गहलोत, मुख्य अतिथि वीर सिंह राठौड़, महाराणा सेना संस्थापक राजेंद्र राणा, मुख्य वक्ता नरेंद्र सिंह तोमर, एवं विशेष अतिथि भागवत सिंह जी सोनेर, गिरजाशंकर राजपूत, विष्णु सिंह देवड़ा, हिमांशु मौर्य, उपस्थित रहें। मुख्य वक्ता नरेंद्र सिंह तोमर ने महाराणा प्रताप जी के व्यक्तित्व तथा उनके द्वारा किए गए समाज, धर्म और राष्ट्र के कार्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष आनंद राठौड़ ने हरदा तहसील अध्यक्ष के रूप में सतीश राजपूत की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन बसंत सिंह राजपूत द्वारा किया तथा अंत में आभार जिला सचिव लखन सावल्या ने व्यक्त किया।