हरदा – विधायक डॉ. दोगने ने विजय सिंह सूरमा को जिला पंचायत व रामपाल सिंह राजपूत को परिवहन विभाग में विधायक प्रतिनिधि किया नियुक्त।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हरदा विधानसभा क्षेत्र 135 से कांग्रेस विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सिंह सूरमा को जिला पंचायत हरदा व रामपाल सिंह राजपूत को जिला परिवहन कार्यालय हरदा में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक डॉ. आर के दोगने ने बताया की विजय सिंह सूरमा जिला पंचायत हरदा एवं रामपाल सिंह राजपूत जिला परिवहन कार्यालय हरदा के समस्त शासकीय कार्यक्रमों में हरदा विधायक का प्रतिनिधित्व करेगें। उक्त नियुक्ति पत्र हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा अपने कार्यालय मे सौपे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंह मौर्य, रमेश चंद्र शर्मा, भगवान सिंह सूरमा, अमर रोचलानी, अशोक राजपूत, अजय राजपूत, महेश राठौर, राजेश सोनकर,अनिल यादव, जीशान खान, संजय पांडे, संजय अग्रवाल, मोहन कबीर, हयात खान, मनोज राजपूत उपस्थित थे।