हरदा – एनएसयुआई ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला फूंका।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

विगत दिनों सीधी जिले में आदिवासी विक्षप्त व्यक्ति के साथ भाजपा विधायक चंद्रकांत शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि द्वारा पेशाब कर जो अमानवीय कृत्य किया उसका विरोध करते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा स्थानीय नारायण टॉकीज चौक पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला दहन किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश चौहान ने बताया की आज संगठन द्वारा ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला दहन कर भाजपा के राज में कैसे गरीब लोगो पर अत्याचार किए जा रहे हैं जहा एक और भाजपा आदिवासियों को हितेषी बनी फिरती है वही दूसरी ओर एक विधायक प्रतिनिधि आदिवासी पर पेशाब करता हुआ वीडियो डाल रहा है। संगठन द्वारा इस कृत्य के विरोध में आज स्थानीय नारायण टॉकीज चौक पर पुतला दहन किया साथ ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चलने की मांग भी की गई।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पाटेल, गगन अग्रवाल, राहुल जायसवाल, एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता कृष्णा विश्नोई, अंचल विश्नोई, नमन मालवीय, डैनी चौरसिया, रितेश पंडित, शुभम शर्मा, देवेंद्र भाटी, अतुल टांक, नितिन पटेल, सुमित ओंकर, मोहन्द सुलेमान, शाहरुख खान, राकेश नागले, नाथ साहब, शुभम शर्मा, गौरव सचिन, आशीष, पवन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।