हरदा – NSUI ने महाविद्याल मे नारेबाजी कर प्राचार्या को सौपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हरदा द्वारा नई शिक्षा नीति के विरोध में आज मंगलवार को शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्याल मे राज्यपाल के नाम प्राचार्या को सौपा ज्ञापन। NSUI के जिलाध्यक्ष योगेश चौहान ने बताया की वर्तमान में जो उच्च शिक्षा विभाग की नई शिक्ष नीति लागु हो गई है, उससे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नई शिक्षा नीति मे कुछ सुधार करके की जरुरत है जैसे :-
1- नई शिक्षा नीति के अध्यादेश 14(ए) एवं 14‘बी‘ के 16.8 में संशोधन कर छात्रों की आगे की पढ़ाई को निरन्तर रखी जाए।
2 – 14‘बी‘ में आंशिक संशोधन कर छात्रों को अतिरिक्त परीक्षा देने की अनुमति दी जाए।
3- पूरक परीक्षा एवं ए.टी.के.टी. के छात्रों की पुर्नमूल्यांकन एवं पूरक परीक्षा, उत्तर पुस्तिका दिखाऐं जाने के प्रावधान जारी रखें। अतः महोदय से निवेदन है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही की जावे अन्यथा संघठन द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी की प्रशासन की रहेगी। इस दौरान NSUI के जिलाध्यक्ष योगेश चौहान, कृष्णा बिश्नोई, डैनी चौरसिया, अंचल विश्नोई, पवन विश्नोई, रितेश पंडित, प्रियेश चौहान, आशीष मालवीय, देव मालवीय, शुभम संगुल्ले, हरिओम प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।