
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 से 1 बजे तक नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये शासकीय कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। अक्टूबर माह में विधानसभा निर्वाचन के कारण लागू आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित हो गया था। अब चूंकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता हटाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है, अतः मंगलवार 12 दिसम्बर से पुनः जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर ऋषि ऋषि गर्ग ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को इंटरनेट सुविधा युक्त लेपटॉप कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।