देशमध्यप्रदेशराजनीतिहरदा
हरदा – राहुल गांधी 13 नवम्बर को आएँगे सिराली, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
आगामी 13 नवंबर सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी हरदा जिले के सिराली आरंगे जहा पर वें विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 नवंबर सोमवार के दिन हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा के सिराली मे दोपहर 12 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला एक विशाल जनसभा को संबोधित करने एवं कांग्रेस सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं के बारे मे जनता को जानकारी देने आ रहे हैं। जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अवधेश सिंह सीसोदिया एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल द्वारा कार्यकर्त्ताओ के साथ आज सिराली मे सभास्थल का निरीक्षण किया।