हरदा – RTO का बाबू 20 हजार कि रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
RTO कार्यालय में पदस्थ बाबू को EOW की 15 सदस्ययी टीम ने 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। EOW के DSP डीके सिंग ने बताया कि शिकायतकर्ता भोपाल निवासी सुरेन्द्र तनवानी कि बस को प्रदीप राठौर हरदा मे संचालित करते है, बस को 15 साल से अधिक हो जाने के कारण उसका रजिस्ट्रेशन रद्द करवाने के लिए RTO कार्यालय मे पदस्थ बाबू सज्जन सिंग घिसोरिया द्वारा 50 हजार रूपये कि डिमांड कि जा रही थी जिसके एवज मे 20 हजार रूपये मे तोड़ी हुई थी।
प्रदीप राठौर व सुरेंद्र तनवानी कि शिकायत पर 15 सदस्ययी टीम हरदा पहुंची और प्रदीप राठौर द्वारा 20 हजार रूपये देते हुए बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया है। RTO के बाबू के लॉकर से 1 लाख रूपये और भी मिले है जिसकी जाँच कि जा रही है। फिलहाल कार्यवाही जारी है यदि इसमें कोई और भी लिप्त पाया गया तो उचित कार्यवाही कि जाएगी।
