क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले बंगाली डॉक्टर को भेजा जेल।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

रविवार रात को हरदा जिले के ग्राम मांदला मे एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले बंगाली डॉक्टर को पुलिस ने न्यायलय पेश कर जेल भेज दिया। महिला थाना प्रभारी गाजीवती पुषाम ने बताया की हरदा जिले के छीपाबड़ थाना अंतर्गत ग्राम मांदला में रविवार को एक किशोरी पेट दर्द का इलाज करवाने गांव के ही बंगाली डॉक्टर संजय कुमार विश्वास उम्र 52 वर्ष के पास गई थी जहा डॉक्टर ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की थी।
इसके बाद पीड़िता ने हरदा महिला थाने पहुँच कर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने मे धारा 354, 354 क 506 के तहत मामला दर्ज कर डॉक्टर को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे जिला न्यायलय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।