मध्यप्रदेशसमस्याहरदा
हरदा – कल शनिवार को शहर मे सुबह 10 से शाम 6 बजे तक 8 घंटे बिजली की कटौती रहेगी।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. असफाक रीगल, हरदा संवाददाता…
बिजली विभाग मे मेंटेनेंस कार्य के कारण शनिवार को शहर की बिजली लगातार 8 घंटे बंद रहेगी। शहर जेई राकेश सीरोलिया ने बताया की कल शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 33/11 केवी हरदा शहर उपकेंद्र पर ग्रीष्मकालीन भार बढ़ने को देखते हुए वर्तमान में स्थापित 8 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर एवं उपकेंद्र पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण उपकेंद्र से निकलने वाले समस्त 11 केवी इंदौर रोड, गुप्तेश्वर मंदिर, खेड़ीपुरा,रेलवे, कोर्ट फीडर से संबंधित सिंधी कालोनी, राजधानी कालोनी, ड्रीमलैंड कालोनी, ब्रजधाम कालोनी, रौनक विहार, घंटाघर क्षेत्र, अभिषेक ग्रीन वैली, खेड़ीपुरा, मानपुरा, इमलीपुरा, बाहेती कालोनी, फाइल वार्ड, पीलियाखाल, कुल्हरदा, सिविल लाइन, खंडवा बायपास, सिविल लाइन, भवानी कुंज आदि कालोनियों में बिजली की कटौती रहेगी।
