हरदा – अवैध कॉलोनी सिद्धी विनायक ट्रेड सेंटर में हो रहे धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
टिमरनी शहर के बीचोंबीच अलका गद्रे द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण सिद्धी विनायक ट्रेड सेंटर के नाम से किया गया। नगर पालिका ने भी इस कॉलानी को अवैध माना हैं। इसके बाद भी इस कॉलोनी में धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य जारी हैं। हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड में वार्ड नंबर 5 पंडित नेहरु वार्ड में एनएच 59(ए) पर एवं बस स्टैंड से न्यू मार्केट होते हुए स्टेशन बस्ती पुलिया तक रोड पर प.ह.न. 17/26 खसरा नंबर 149/4, 149/6 पर श्रीधर सिद्धी विनायक ट्रेड सेंटर के नाम से अलका गद्रे पति श्रीधरराव गद्रे द्वारा एक अवैध कॉलोनी का निर्माण कार्य सुरेंद्र धनगर एवं राहुल खोरे के माध्यम से किया जा रहा हैं। संप्रवर्तक अलका गद्रे द्वारा आवासी/कार्मिषियल परिसर परियोजना का प्रमाण पत्र आज दिनांक तक मप्र भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण मप्र से प्राप्त नहीं किया हैं।
दबाव में जिला प्रशासन…
अलका गद्रे द्वारा किये जा रहे इस अवैध कार्य को रोकने में प्रशासन अपने आप को असक्षम महसूस कर रहा हैं। शिकायतकर्ता प्रवीण कुशवाह दिनांक 17 मई को नगर परिषद टिमरनी के सीएमओ को शिकायत कर बताया कि अवैध कॉलोनी में विद्युत कनेक्शन नपा द्वारा किया जा रहा हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्व में भी की थी लेकिन जिला प्रशासन दबाव में आकर इस अवैध कॉलोनी के कॉलोनाईजर पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हैं।