हरदा – 12वीं की परीक्षा में सरकारी स्कूल में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी के प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधबार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह भोपाल मे 7900 विधार्थियो को स्कूटी कि चाबी प्रदान कि गई। इसी क्रम मे हरदा जिले मे भी मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की परीक्षा में सरकारी स्कूल में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को बुधवार को स्कूटी के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। हरदा जिले में 36 स्कूलों में 63 टापर्स को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी में देखा गया। इस दौरान शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय की बालिका और उत्कृष्ट विद्यालय के एक बालक को स्कूटी क्रय करने हेतु सहमति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे विकासखंड शिक्षा अधिकारी शशांक पालीवाल, प्रभारी प्राचार्य दिनेश सोनी, उत्कृष्ट स्कूल कि प्राचार्या ज्योति दुबे, मनीष सोनकिया, हरिओम गौर सहित अन्य शिक्षकों ने विधार्थियो के साथ मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना और आगामी समय में होने वाली परीक्षाओं में सफलता हासिल करने का मार्गदर्शन लिया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश तिवारी द्वारा किया गया।