हरदा – दो अलग अलग घटनाओ मे दो की मौत, जिला अस्पताल मे डॉ. ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिले से दो बड़ी दुःखद घटना सामने आ रही है जहा दो अलग अलग घटनाओ मे एक बालिका व एक युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गई। अस्पताल चौकी प्रभारी सुनील किशोने ने बताया की कल शाम को ग्राम नांदरा मे 6 वर्षीय बालिका कविता पिता राजकुमार के ऊपर एक डंपर चालक ने डंपर चढ़ा दिया जिसमे उसके पैर टूट गए थे परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाये थे जहा रात करीब 1 बाजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
इसी प्रकार देवास जिले के ग्राम सूरजकुण्ड निवासी धर्मेंद्र पिता गोविन्द उम्र 26 वर्ष भूसा लेने ग्राम खेड़ा आए थे जहाँ रास्ते मे तार से टकरा कर युवक निचे गिर गया जिसमे वह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल मे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया और पुलिस ने मर्ग कायम कार मामला जाँच मे लिया।