हरदा – ग्राम खेड़ा मे 37 वर्षीय युवक को पत्नी व बेटे ने पीटकर किया घायल दोनों के खिलाफ हंडिया थाने मे दर्ज हुआ मामला।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम खेड़ा में एक युवक को उसके बेटे व पत्नी ने पीटकर घायल कर दिया।पीड़ित ने हंडिया थाने मे शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया की हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम खेड़ा निवासी हेमराज पिता रेवाराम गुर्जर उम्र 37 वर्ष थाने मे शिकायत दर्ज करवाई जिसमे उसने बताया की मैंने अपनी पत्नि से बोला की अपना लडका जतिन कोरीएक्स द्वारा नशे के लिये पी रहा है, फिर मैंने लड़के जतिन को बुलाया और उसको समझाने लगा तो लडका जतिन उत्तेजीत होकर घर के बाहर खड़ा होकर मुझे माँ बहिन की गंदी गंदी गालिया देने लगा और मेरी पत्नी कमल मुझे उलटा सीधा बोलने लगी तो मेने इन लोगो को गाली देने से मना किया तो लडका जतिन मेरे साथ मुक्को से मारपीट करने लगा जो उसके हाथ मे पहने स्टील के कड़े की मुझे कान के पास सीर मे पिछे तरफ चोट लगी साथ ही मेरी पत्नी कमला बाई ने भी हाथ थप्पड से मारपीट की जिससे मुझे पीठ पर चोट लगी। इस दौरान हेमन्त व बबलू गुर्जर ने आकर मुझे बचाया। इसके बाद दोनो ने बोला की दोबारा हमारा नाम लिया तो जान खत्म कर देंगे। इसके बाद मै भाजे हेमन्त के साथ हंडिया थाना पहुंचा। चोट होने से मुझे मेडीकल के लिये हंडिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। पीड़ित की शिकायत पर बेटे जतिन गुर्जर एवं पत्नी कमला बाई दोनों पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।