मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – ग्राम कुंजरगांव मे पटाखा फैक्ट्री के चौकीदार को घर मे लगा करंट अस्पताल लेजाते समय रास्ते मे हुई मौत।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिले की हंडिया तहसील के ग्राम कुंजर गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री के चौकीदार की करंट लगने से बीती रात मौत हो गई। मृतक की पत्नी से मेरी जानकारी के अनुसार मोहनपुर निवासी अनिल पिता रामदयाल उम्र 43 वर्ष को हंडिया तहसील के ग्राम कुंजर गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री के चौकीदार की घर मे कूलर मे पिन लगाने के दौरान करंट लग गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर लिया। इसके बाद शव को मोर्चारी कक्ष मे रखवा दिया गया था। आज सुबह शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।